प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आज रोजगार और स्वरोजगार सहित विभिन्न क्षेत्रों में तेजी के साथ शीर्ष पर पहुंचा है:अजय भट्ट

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री Ajay Bhatt ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आज रोजगार और स्वरोजगार सहित विभिन्न क्षेत्रों में तेजी के साथ शीर्ष पर पहुंचा है। उन्होंने बताया कि अब तक 05 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र वितरण किया जा चुका है। आज देहरादून में आयोजित 7वां रोजगार मेला में केंद्रीय राज्य मंत्री ने 25 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। नवनियुक्त युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्र हित में अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने के संकल्प के साथ काम की ललक को बनाएं रखें। मेले में कुल 09 विभाग से 118 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गये।