देहरादून में विद्यालयी शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे

0

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan कल देहरादून में विद्यालयी शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री Dr Dhan Singh Rawat ने बताया कि श्री प्रधान विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण और 142 पीएम-श्री स्कूल्स तथा तीन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों का शिलान्यास करेंगे। वे मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति योजना और उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ भी करेंगे। डॉक्टर रावत ने बताया कि प्रदेश में गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ ही शिक्षा के कम्प्युटरीकरण को लेकर केन्द्र सरकार के सहयोग से विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में 142 पीएम-श्री स्कूलों और तीन नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासी छात्रावासों के लिये केंद्र सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के लिये 79 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि स्वीकृत की है और इसके लिये 18 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि पहले चरण में जारी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed