उत्तराखंड में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए देहरादून में चार दिवसीय ‘‘श्री अन्न महोत्सव का आयोजन हुआ

उत्तराखंड में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए देहरादून में चार दिवसीय ‘‘श्री अन्न महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री अन्न महोत्सव के दूसरे दिन यानी आज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री Kailash Choudhary ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के थाली में ‘‘श्री अन्न’’ पहुंचे, इस सोच को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘श्री अन्न’’ व्यक्ति को स्वस्थ करने के साथ ही किसानों और युवाओं को रोजगार देकर जीवन में खुशहाली लाएगा। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि श्री अन्न कुपोषण का समाधान के लिए पौष्टिक आहार है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर होगा और किसानों को लाभ मिलेगा। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री ने बताया कि पांच हजार स्टार्टअप में 2 हजार ‘‘श्री अन्न’’ के उत्पाद बनाये जा रहे हैं। श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए किसान को आत्मनिर्भर होना होगा। हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सरकार के इस अभिनय कदम को कृषि विभाग जमीन पर उतार रहा है। वहीं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में परंपरागत खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।