पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज नैनीताल में लगभग 219 करोड रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

0

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री Ajay Bhatt ने आज नैनीताल में लगभग 219 करोड रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा तथा क्षेत्र को विकास की नई गति मिलेगी और यह योजनायें आने वाले समय में काफी लाभकारी सिद्ध होंगी। मुख्यमंत्री ने कैची धाम में लगने वाले जाम से निजात दिलाने हेतु भवाली सेनेटोरियम से रातीघाट तक बाईपास के निर्माण की घोषणा की साथ ही तल्ला रामगढ से क्वारब तक टूलेन सडक मार्ग निर्माण, विकास खण्ड भीमताल देवीधुरा-जमीरा-ज्सूडा- मोटर मार्ग निर्माण, विकास खण्ड कोटाबाग में ग्राम पंगूठ से गढचोली तक मोटर मार्ग निर्माण,विकास खण्ड बेतालघाट में रेवली 3.5 किमी मोटर मार्ग निर्माण,भवाली पर्यटक आवास गृह का उच्चीकरण एवं मरम्मत कार्य,नैनीताल में शमशान घाट तक सड़क निर्माण, नैनीताल शहर में 50 वर्ष पुरानी सीवर लाइन को बदला जायेगा की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *