कैंची धाम: मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी

नैनीनाल में आज से कैंची धाम मेले की शुरुआत हो चुकी है। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस ने विशेष प्रबंध किये हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के तहसील कोश्या कुटोली का नाम ‘‘श्री कैंची धाम’’ के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि श्री कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बनाने के लिए भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट और भवाली सैनिटोरियम से नैनी बैण्ड के बाईपास सड़क का निर्माण जल्द किया जाएगा।