लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग अलर्ट मोड पर

लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग अलर्ट मोड पर है। पारदर्शिता के साथ सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ लगातार कार्रवाई की जारी है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के अनुपालन में लगभग 94 हजार भवनों से पोस्टर-बैनर हटाए गए हैं। सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के तीन हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से दो हजार 8 सौ से ज्यादा मामले सही पाए गए, जिनका निस्तारण भी निर्धारित समय सीमा में किया गया। श्री बंसल ने बताया कि निर्वाचन के मद्देनजर प्रदेश में लगभग 11 हजार शस्त्र भी जमा कराए जा चुके हैं।