बढ़ते बाघों की घटनाओं के बाद उत्तराखंड के जिले के 25 गांव में कर्फ्यू

उत्तराखंड मैं जैसे जैसे पलायन हो रहा है वैसे वैसे गांव खाली होते जा रहे हैं इन गांव में अब जंगली जानवर डेरा जमाए हुए है। और आसपास के गांव में ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं ऐसा ही मामला रिखणीखाल ब्लॉक का है जहां पिछले कुछ दिनों से आस-पास के गांव में हमलावर हो गए। बीते दिनों एक बुजुर्ग आदमी अपने खेत में गेहूं काटने गया था उसी दौरान दो बघो ने उस पर हमला कर दिया और उसे मार डाला। इस घटना के बाद पूरे ब्लॉक में दहशत फैल गई है और लोग वन विभाग से जरूरी कार्रवाई करने की मांग कर रहे।
वहीं इस घटना और लोगों के दबाव के बाद प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा तहसील रिखणीखाल, धुमाकोट समेत 25 बाघ प्रभावित क्षेत्रों में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने बाघ प्रभावित क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 17 व 18 अप्रैल को अवकाश घोषित किया है।