उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ‘‘वन आरक्षी परीक्षा -2022’’ की लिखित परीक्षा आज देहरादून सहित प्रदेश भर में कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्वक संपन्न हुई

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ‘‘वन आरक्षी परीक्षा -2022’’ की लिखित परीक्षा आज देहरादून सहित प्रदेश भर में कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 69.27 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित और 30.73 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। लिखित परीक्षा का आयोजन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक एकल सत्र में किया गया। राज्य के 13 जनपदों में 625 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। परीक्षा केन्द्रों पर पहले से ही धारा 144 लागू की गई थी। परीक्षार्थियों को कड़ी चेकिंग के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया।