बर्फबारी के बाद हिल स्टेशनों की ओर ही क्यों उमड़ रहा पर्यटकों का सैलाब
बसंत पंचमी के दौरान पहाड़ी इलाकों में हुई सीजन की पहली बर्फबारी के बाद पर्यटन गतिविधियों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। साल की पहली बर्फबारी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक हिल स्टेशनों की ओर रुख कर रहे हैं, जिसके चलते प्रमुख पर्वतीय मार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन रही है।
दरअसल, पिछले वर्ष दिसंबर माह में बर्फबारी की उम्मीद में कई लोगों ने पहाड़ों की यात्रा की योजना बनाई थी। उस समय स्कूलों की छुट्टियां भी थीं, लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया और बर्फ नहीं पड़ी। नतीजतन, पर्यटक मैदानी इलाकों के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की ओर चले गए।
अब जनवरी के अंत में बर्फबारी होने के बाद लंबे समय से संजोई इच्छा पूरी करने के लिए लोग बड़ी संख्या में हिल स्टेशनों तक पहुंच रहे हैं। इसके अलावा लगातार छुट्टियों का दौर — शनिवार, रविवार और 26 जनवरी की छुट्टी — भी पर्यटन बढ़ने का बड़ा कारण बन रहा है।
पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है। बर्फ हटाने के लिए जगह-जगह जेसीबी और भारी मशीनें तैनात की गई हैं ताकि सड़कें जल्द से जल्द खोली जा सकें। साथ ही ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस और प्रशासनिक टीमें सक्रिय रूप से तैनात की गई हैं, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुगम आवागमन मिल सके।
