मुख्यमंत्री पुष्कर  सिंह धामी विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में, युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य सम्मिलित हुए

0

मुख्यमंत्री पुष्कर  सिंह धामी विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में, युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी की साधना परंपरा अखंड दीप के प्राकट्य तथा परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी के जन्म शताब्दी महोत्सव के अवसर पर हरिद्वार स्थित बैरागी कैम्प में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर ध्वज वंदन करते हुए उपस्थित जनों एवं गायत्री परिवार के समस्त परिजनों को शताब्दी वर्ष समारोह के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही आदरणीय केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री Gajendra Singh Shekhawat जी के साथ प्रज्ञा अभियान पत्रिका, शताब्दी संगठन संदर्शिका : 2026 का भी विमोचन किया।

हमारी सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और मूल्यों के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री Satpal Maharaj जी एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के माननीय प्रति कुलपति श्री चिन्मय पंड्या जी समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *