बुलेट की तेज आवाज़ से शुरू हुआ विवाद, दो समुदायों में तनाव,इलाके में पुलिस तैनात

0

उत्तराखंड में बुलेट मोटरसाइकिल की तेज आवाज़ को लेकर दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया। मोटरसाइकिल के साइलेंसर से निकली पटाखे जैसी आवाज़ पर आपत्ति जताने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते तनाव में बदल गया और एक पक्ष की ओर से पथराव होने की घटना भी सामने आई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।

यह घटना राजधानी देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में मंगलवार देर रात उस समय हुई जब साइलेंसर की आवाज़ पर हुए विरोध ने अचानक तूल पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शहर कोतवाली, डालनवाला, नेहरू कॉलोनी और रायपुर थाने की पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी।

शिकायतकर्ता आकाश, निवासी नई बस्ती चंदन नगर, ने बताया कि वह अपने दोस्त करण के साथ लक्ष्मी रोड जा रहा था। इसी दौरान तेज आवाज़ पर मुस्लिम कॉलोनी निवासी दो लोगों ने आपत्ति जताई। बात बढ़ी और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि इस दौरान उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई।

विवाद की सूचना पर जब बाइक सवार युवकों के परिजन मौके पर पहुँचे तो उन पर भी पथराव होने का आरोप लगा। शोर सुनकर क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना में चार लोग घायल हुए, जिन्हें कोरोनेशन अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। देर रात मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह युवकों सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को बिगड़ने से पहले ही काबू में कर लिया गया। फिलहाल क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और पुलिस हालात पर लगातार नजर रखे हुए है।

कोतवाली डालनवाला दी गयी जानकारी अनुसार⤵️

पुलिस द्वारा पीएसी बल के साथ डालनवाला क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च,शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वालों को दिया सख्त संदेश।

रात्रि में मोटरसाइकिल से पटाखे फोड़ने को लेकर दो संप्रदायों के कुछ व्यक्तियों के बीच हुआ था विवाद।

पुलिस द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत कर 04 अभियुक्तो को लिया हिरासत में, दोनो पक्षों के 16 व्यक्तियों के विरुद्ध पाबंद मुचलके की करी कार्यवाही।

2 दिसम्बर की रात्रि में कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली डालनवाला को लास्ट चंदर रोड स्थित कालोनी में दो संप्रदायों के कुछ व्यक्तियों के मध्य आपस मे झगड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत कोतवाली डालनवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। मौके पर दो पक्षो के बीच झगड़ा हो रहा था, पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए मौके पर एकत्रित भारी भीड़ को हटाते हुए मौके पर स्थिति को नियंत्रित किया गया तथा घटना में चोटिल व्यक्तियों को उपचार हेतु कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया।

घटना के संबंध में वादी आकाश पुत्र स्व जयप्रकाश निवासी 97 नई बस्ती चंदर रोड द्वारा दी गई तहरीर पर थाना डालनवाला में मु0अ0सं0- 182/2025 धारा 115(2), 190, 191(2),(3), 324(4), 351(2) 352, 74 बीएनएस एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत अभियुक्त उन्मान पुत्र अकबर, डैनी पुत्र रईस कबाड़ी व मुस्लिम कॉलोनी नई बस्ती चंदर रोड निवासी 06 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमे पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है तथा दोनो पक्षों के 16 व्यक्तियों के विरूद्ध 126/135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गई है।

क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस द्वारा पीएसी बल के साथ नई बस्ती चन्दर रोड क्षेत्र व आस-पास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया तथा लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। साथ ही स्थानीय व्यक्तियों से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उचित एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वादी मुकदमा आकाश उपरोक्त द्वारा अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से कॉलोनी के मध्य पटाखे जैसी आवाज बार-बार निकालने तथा दूसरे पक्ष द्वारा ऐसा करने से रोकने पर दोनों पक्षों के मध्य विवाद व झगड़ा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *