चार धाम मंदिरों की सजावट की तैयारी,कई क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर को

चारधाम यात्रा शुरू होने से काफी पहले ही धामों के मंदिरों में शुरू हो जाती है तैयारियां, जानिए कितने कुंटल फूलों से होगा धामों का श्रृंगार। उत्तराखंड चारधाम के कपाट खुलने से पहले धामों में अग्रिम दलों को रवाना किया जाता है ताकि मंदिर परिसर की साफ सफाई समेत मंदिर से जुड़े अन्य व्यवस्थाओं को समय पर मुकम्मल कर लिया जाए। जहां एक ओर अग्रिम दलों की रवानगी शुरू हो गई है। तो वहीं, दूसरी ओर धामों के कपाट खोलने के दौरान क्विंटलो फूलों के जरिए बाबा केदारनाथ और बद्री विशाल को सजाया जाएगा। इसके अलावा आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर, बद्री केदार मंदिर समिति ने एक महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया है जिसके तहत केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के मंदिर परिसर में एक भी दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी। मंदिर व्यवस्थाओं को लेकर क्या है तैयारी?
उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। ऐसे में चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिए तमाम विभाग तैयारियों में जुटे हुए है। तो वही, बद्री केदार मंदिर समिति भी मंदिर परिसर में की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायत में जुट गया है। बद्रीनाथ धाम का कपाट 4 मई और केदारनाथ धाम का कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। जिसके चलते मंदिर परिसर में साफ सफाई समेत यात्रा से संबंधित तमाम व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बद्रीनाथ धाम मंदिर परिसर में तमाम व्यवस्थाओं को मुकम्मल कराए जाने को लेकर बीकेटीसी का एक अग्रिम 30 सदस्यीय दल 7 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम पहुंचा था। बीकेटीसी के अवर अभियंता गिरीश रावत के नेतृत्व में बद्रीनाथ गई टीम में 15 समिति के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही 15 मजदूर शामिल है। जो इन दिनों बद्रीनाथ धाम परिसर में साफ सफाई करने के साथ ही यात्रा संबंधित व्यवस्थाएं बेहतर कर रहे है। इसी क्रम में 10 अप्रैल के बाद बीकेटीसी का अग्रिम दल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी। जहां वो साफ सफाई के साथ तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेगी।
चारधाम यात्रा शुरू होने में अब महज 20 दिनों का ही वक्त बचा है ऐसे में। बीकेटीसी मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने पर जोर दे रहा है। क्योंकि बद्रीनाथ और केदारनाथ में काफी भी मौसम करवट बदल सकती है जिसके चलते काम करना कर्मचारियों के लिए चुनौती भरा हो जाता है। ऐसे में बीकेटीसी का अग्रिम दल मंदिर समिति के विश्रामगृहों, कार्यालयों, तमाम पूजा काउंटरों, दर्शन पंक्ति, स्वागत कार्यालय, मंदिर परिसर के आसपास सौंदर्यीकरण का काम ,विद्युत, पेयजल, संचार व्यवस्था, साफ- सफाई समेत अन्य जरूरी मरम्मत कार्य कर रही है।
वही, ज्यादा जानकारी देते हुए बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि यात्रा को लेकर बीकेटीसी की तैयारियां पूरी तरह से मुकम्मल है। ऐसे में जो मूलभूत सुविधाएं है उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही बताया कि केदारनाथ धाम का जो मंदिर प्लाजा है उसके अंदर किसी भी तरह के दुकान लगाने की अनुमति आगामी यात्रा के दौरान नहीं दी जाएगी। क्योंकि, वहां दुकान लगाने से काफी अधिक अव्यवस्था हो जाती है, जिसके चलते ये निर्णय लिया गया है। बीकेटीसी सीईओ ने बताया कि 12 से 15 क्विंटल फूलों से बाबा केदारनाथ और 10 से 11 क्विंटल फूलों से बद्रीनाथ मंदिर को सजाया जाएगा।