उत्तराखंड में जनसंख्या नही बल्कि क्षेत्रफल के आधार पर हो परिसीमन- ऋतु खंडूड़ी

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने कहा की उत्तराखंड में परिसीमन को लेकर अलग मानक तय किए जाने की जरूरत है।उत्तराखंड को भी क्षेत्रफल के आधार पर मानक तय करने की आवश्यकता है।
परिसीमन को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे में जनसंख्या नही बल्कि क्षेत्रफल के आधार पर होना चाहिए। कहा कि इससे इन विषम भौगोलिक क्षेत्रफल वाली विधानसभाओं और प्रदेश का विकास होगा। कहा कि मेरे द्वारा कई समय से इस बात को उठाया जा रहा है कि इस बार का जो परिसीमन हो उसमे सभी विधायकों को ये बात मिलकर कहनी चाहिए कि क्षेत्रफल के हिसाब से परिसीमन हो।कहा कि लगातार क्षेत्र बढ़ते जा रहे हैं ओर एक विधायक के पास बहुत क्षेत्र हो रहा है। कहा कि बहुत ज्यादा आवश्यक है कि हम क्षेत्रफल के आधार पर इस बार परिसीमन करें।