बजट सत्र के पहले दिन ही द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच हुई तीखी नोकझोंक

बजट सत्र के पहले दिन ही द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी जहाँ मंत्री द्वारा कांग्रेस विधायक पर शराब पीकर सदन में आने का आरोप लगाया गया था। वहीं दोनों पक्षो के बीच यह आपसी मनमुटाव सत्र के चौथे दिन भी देखने को मिला जहां विधायक मदन बिष्ट द्वारा सदन में पहाड़ और पहाड़ी की बात कहे जाने पर संसदीय कार्य मंत्री भड़क उठे।
सदन में यह मामला और ना भड़के इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने विधायक मदन बिष्ट को शांत रहने की हिदायत दी हालांकि कांग्रेस विधायक ने मीडिया से मुख़ातिब होते हुऐ कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बार बार ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है।साथ ही कांग्रेस विधायक ने कहा कि पहाड़ के विरोध में जाने वाले लोगों के साथ इससे भी ज्यादा बुरा व्यहवार किया जायेगा।