गैरसैंण के होनहार युवा तरुण गौड को देश की राजधानी दिल्ली में “नेशनल यूथ इंस्पिरेशन अवार्ड 2025″से किया गया सम्मानित

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के होनहार युवा तरुण गौड को देश की राजधानी दिल्ली में “नेशनल यूथ इंस्पिरेशन अवार्ड 2025″से सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है,जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने उनकी उपलब्धि को गौरवपूर्ण बताया है।गैरसैंण के गैड गांव के रहने वाले तरूण को उत्तराखंड के जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों पर सक्रियता से काम करने के लिए उक्त अवार्ड से नवाजा गया है।तरुण गौड़ को दिल्ली के मंडी हाउस में अंतर्राष्ट्रीय नाट्यशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया,जिसमें जूना अखाड़े के संदीपनी महाराज,यूपी के पूर्व शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी,भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर केंद्रीय रक्षा मंत्रालय,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में तरूण को यह सम्मान दिया गया।गैरसैंण निवासी दिनेश गौड़ के पुत्र तरुण गौड़ बचपन से ही कुशल वक्ता होने के साथ ही रचनात्मक कार्यों व वाद-विवाद प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त कर सम्मानित हो चुके हैं।राजकीय इंटर कालेज गैरसैंण से पढ़े तरूण वर्तमान में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के दुर्गा मां राजकीय डिग्री कॉलेज डोईवाला -देहरादून में अध्ययनरत हैं।