अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक

0

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग के निकट पानी की बोतल ले जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पैराफिट को तोड़ते हुए खाई में गिर गया। खाई में गिरने से ट्रक के परखच्चे उड़ गए। घटना में ट्रक के ड्राइवर का केबिन चेचिस से टूट कर गंगा में समा गया। घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। ट्रक नंबर के आधार पर पुलिस ने ट्रक मालिक से संपर्क किया। पता चला कि ट्रक में ड्राइवर के अलावा उसकी पत्नी मौजूद थी। ड्राइवर का नाम 38 वर्षीय अजय निवासी नजीबाबाद है। जो बिहारीगढ़ से पानी की बोतल लेकर गोपेश्वर जा रहा था। ड्राइवर की पत्नी का नाम राजेश्वरी है। जो जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त मुनि में चाय की दुकान चलती है। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि गंगा का बहाव तेज होने की वजह से एसडीआरएफ को गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाने में परेशानी हो रही है। इसलिए टिहरी और श्रीनगर डैम से पानी कम छोड़ने की अपील डैम प्रशासन से की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed