ईईएसएल कंपनी से स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव का काम छीना

बार-बार चेतावनी के बाद भी काम में सुधार नहीं दिखाने पर नगर निगम ने आखिरकार ईईएसएल से शहर की स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत व रखरखाव का काम छीन लिया है नगर निगम के प्रशासक एवं जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगर आयुक्त को आदेश किए थे इस कंपनी को हटाकर दूसरी कंपनी को लाया जाए जिस पर तत्काल नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कल शाम आदेश जारी किए थे वहीं अगर बात करें ईईएसएल कंपनी 2017 से शहर की एक लाख से अधिक स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का काम देख रही थी 2017 के बाद नगर निगम ने कंपनी के साथ दूसरी बार 2020 में करार किया इस कार के तहत कंपनी ने नगर निगम क्षेत्र में एक लाख दो हजार स्ट्रीट लाइटें लगाई इन्हीं लाइटों की मरम्मत और रखरखाव का काम भी कंपनी को देखना था स्ट्रीट लाइट खराब होती रही और इनकी मरम्मत के लिए निवर्तमान पार्षदों के हंगामे व प्रदर्शन नगर निगम में होते रहे।
अगर बात करें शिकायतों पर नगर निगम पर शासन ने कंपनी को कई बार चेतावनी भी दी आखिर में 25 सितंबर की शाम कंपनी के राज्य प्रमुख के साथ नगर निगम ने बैठक कर पूरे मामले को भी रखा था उसके बाद नगर आयुक्त गौरव को मारने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कार्रवाई का पत्र जारी कर दिया हालांकि नगर निगम ने गत 8 अगस्त से स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत व काम स्थाई तौर पर संभाल लिया था आपको बता दें कि नगर निगम के अनुबंध के अनुसार देहरादून में स्ट्रीट लाइटों की देखरेख व मरम्मत का काम ईईएसएल को करना था लेकिन ईईएसएल ने नगर निगम से वह काम लेकर किसी दूसरी कंपनी को सौंप दिया देहरादून में 50 टीमें लगाई जानी थी लेकिन मौके पर 15 से 18 टीमों से काम कराया गया।