बच्ची का पीछा करने वाला मनचला को पुलिस ने भेजा जेल

0

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में सामान लेकर घर लौट रही बच्ची का पीछा करने वाले हसीब को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। हसीब अपना प्राइवेट पार्ट निकाल कर बच्ची के पीछे दौड़ पड़ा था। उसकी तलाश पुलिस की चार टीमें कर रही थीं। पुलिस ने 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपी वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है।

बीती 25 अगस्त को हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक बच्ची दोपहर करीब दो बजे घर से सामान खरीदने से निकली थी। जब वो सामान खरीदकर वापस घर लौट रही थी, तभी एक युवक ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही युवक मुख्य मार्ग से गली में पहुंचा तो उसने अपना प्राइवेट पार्ट बाहर निकाल लिया,साथ ही अश्लील हरकत करने लगा जिसे देख बच्ची घबरा गई और दौड़ कर अपने घर पहुंची। जहां उसने अपने परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक अपना प्राइवेट पार्ट निकालकर बच्ची का पीछा करता दिखा। इस घटना के बाद से बच्ची का परिवार भी सकते में आ गया, शाम को पीड़िता के परिवार ने स्थानीय निर्वतमान पार्षद को घटना की जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो युवक की हरकत देख पुलिस भी दंग रह गई।

कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 78/79 और 11/12 पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए करीब 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर बनभूलपुरा के आजाद नगर लाइन नंबर 16 निवासी मोहम्मद हसीब (उम्र 25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि हसीब एक वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed