भगवान केदारनाथ की पंचमुखी विग्रह देवडोली आज शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची

रुद्रप्रयागः भगवान केदारनाथ की पंचमुखी विग्रह देवडोली आज शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची। डोली के ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु पंचमुखी डोली दर्शन के लिए मंदिर में मौजूद थे। वहीं, केदारनाथ धाम में इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। इसके चलते यात्रा समूह से जुड़े विभिन्न महिला समूहों ने 70 लाख रुपए से ज्यादा का व्यापार किया।