भारत संकल्प यात्रा का रथ आज देहरादून के विकासनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत मेदनीपुर तथा बद्रीपुर पहुंचा

केंद्र की विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी जानकारियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ आज देहरादून के विकासनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत मेदनीपुर तथा बद्रीपुर पहुंचा। स्वयं सहायता समूह और ग्राम पंचायत की महिलाओं ने विकास रथ का स्वागत किया। इस मौके पर कृषि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, आयुष्मान भारत, बाल विकास विभाग सहित कई विभाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार वाहन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी लोगों को सुनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 22 स्टाल्स लगे थे। इस दौरान उज्ज्वला योजना के तहत पांच लाभार्थियों को गैस कनेक्शन भी वितरित किये गए।