मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश की महिलाओं के समग्र विकास और सशक्तिकरण के लिए महिला नीति को जल्द लागू किया जाएगा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश की महिलाओं के समग्र विकास और सशक्तिकरण के लिए महिला नीति को जल्द लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आज पुलिस लाइन में आयोजित राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में यह घोषणा की। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने भराडीसैंण क्षेत्र के विकास के लिये कई घोषणाएं की। जिसमें कारगिल शहीद स्व रणजीत सिंह आगरचटटी झिंगोड मोटर मार्ग का डामरीकरण, भराडीसैंण थारकोट मोटर मार्ग का डामरीकरण, रिखोली डिग्री कालेज मोटर मार्ग का निर्माण के साथ ही मेहलचौरी मेला, कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेला गैरसैंण, पर्यावरण संवर्धन पर्यटन विकास मेला नंदासैण को 2-2 लाख देने की घोषणा शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गैरसैंण-बुंगीधार मोटर मार्ग डबल लेन करने के लिए भी जल्द इसका आकलन कराके स्वीकृति प्रदान की जाएगी।