मुख्यमंत्री धामी ने रोजगार प्रयाग पोर्टल और ‘युवा उत्तराखण्ड एप लॉच किया

0

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने आज देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023 कार्यक्रम में रोजगार प्रयाग पोर्टल और ‘युवा उत्तराखण्डएप’ लाँच किया। साथ ही, मुख्यमंत्री ने सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार केन्द्रों का शुभारंभ किया। श्री धामी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार प्रयाग पोर्टल से विभिन्न सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने वाले पदों की जानकारी और आवेदन करने की प्रक्रिया सरल होगी, वहीं इस पोर्टल से विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग के पदों की सूचना भी युवाओं को मिल सकेगी। कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री Saurabh Bahuguna ने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास के लिए युवाओं का कौशल विकास करना जरूरी है। इसी सोच के साथ युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का युवा शिक्षित है, उनको सही दिशा देने की दिशा में राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं से युवाओं को सभी जानकारियां मिल सके, इसलिए सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की युवा शक्ति ही राज्य की आर्थिक समृद्धि का आधार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed