देहरादून में आगामी 17 से 21 नवम्बर तक पांच दिवसीय जीआई महोत्सव का आयोजन किया जाएगा

देहरादून में आगामी 17 से 21 नवम्बर तक पांच दिवसीय जीआई महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जीआई रजिस्ट्री विभाग की ओर से आयोजित इस महोतसव में प्रदेश के 18 उत्पादों को जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग मिलेगा। कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने जीआई महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सहित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान श्री जोशी ने जीआई महोत्सव की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जीआई महोत्सव के सफल संचालन के लिये आपसी समन्वय बनाकर कार्यक्रम का भव्य आयोजन करने को कहा। गौरतलब है कि जीआई टैग मिलने वाले उत्पादों में मंडुवा, झिंगौरा, गहत, लाल चावल, काला भट्ट, माल्टा, चौलाई, रामदाना, अल्मोड़ा की लाल मिर्च, पहाड़ी तुअर दाल, बुरांश शरबत, आडू, लीची और, बेरीनाग की चाय शामिल हैं। अब तक उत्तराखंड के नौ उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है।