देहरादून के हनोल में आगामी 18 सितम्बर को महासू देवता और 19 सितम्बर को चालदा महाराज, दसेऊ में जागरा राजकीय मेला आयोजित किया जायेगा
देहरादून के हनोल में आगामी 18 सितम्बर को महासू देवता और 19 सितम्बर को चालदा महाराज, दसेऊ में जागरा राजकीय मेला आयोजित किया जायेगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मेले से जुड़े अधिकारियों को सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिये हैं। संस्कृति मंत्री ने कहा कि इस साल मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। श्री महाराज ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, विद्युत, परिवहन, स्वास्थ्य, सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुगम आवागमन के लिए मोटर मार्गों के सुधारीकरण का काम करने के निर्देश दिये हैं।