बरसात के चलते इस पवित्र तीर्थयात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट दर्ज की गई

राज्य में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है। बरसात के चलते इस पवित्र तीर्थयात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कुछ दिनों में चार धाम यात्रा मार्ग पर होने वाले होटलों की 90 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल हुई है। गढ़वाल पुलिस महानिरीक्षक के. एस नग्नयाल ने बताया कि मानसून में मूसलाधार बारिश के चलते तीर्थयात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम हुई है। शुरुआती दौर में लाखों की संख्या में तीर्थयात्री चार धाम यात्रा पर आ रहे थे लेकिन अब यात्रियों की संख्या प्रतिदिन हजार से दो हजार के बीच पहुंच गई है।