सरकार हर गरीब व्यक्ति को घर दिलाने के लिये संकल्पबद्ध:धामी

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने कहा है कि सरकार हर गरीब व्यक्ति को घर दिलाने के लिये संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि गरीबों को घर मुहैया कराकर राज्य सरकार, समाज के हर व्यक्ति को सशक्त बनाने का काम कर रही है। ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री धामी ने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को पूरा करने के लिए लगातार समर्पित है। भाजपा सरकार को गरीबों की सरकार बताते हुये उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिये प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 317 आवासों का लोकार्पण किया गया। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने ऊधमसिंह नगर में कुमाऊँ गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया।