प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी

प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य आपतकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार बारिश और भूस्ख्लन की घटनाओं में 10 जुलाई से अबतक 17 लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। वहीं 14 आवासीय भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 76 भवनों को हल्का नुकसान पहुंचा है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में लगभग 2 सौ ग्रामीण अवरूद्ध सड़कों को खोलने का प्रयास जारी है। उत्त्तरकाशी के मोरी नैटवाड़ में अतिवृष्टि से सेब का बगीचा और आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। उधर, केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर पहाड़ी से गिर रहे पत्थर की चपेट में आने से एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गयी। इस बीच राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में आज भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं हरिद्वार में हो रहे जलभराव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं। उधर, मौसम विभाग ने 17 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सो में भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग की चेतावनी को देखते हुए सभी संबंधित जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिये गए हैं। साथ ही चारधाम यात्रियों और कांवड़ियों से मौसम का पूर्वानुमान देखकर ही यात्रा करने की अपील की गयी है।