आईएमए में आज हुई पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के कुल 374 कैडेट पास आउट हुए

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी- आईएमए में आज हुई पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के कुल 374 कैडेट पास आउट हुए। थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने भव्य परेड की सलामी ली। जनरल पांडे ने कैडेटों से कहा कि आने वाले वर्षों में कैडेटों की ताकत, दृढ़ निश्चय और संकल्प ही सेना की आधारशिला होगी जिसके बूते सेना तिरंगे का गौरव कायम रख सकेगी। प्रशिक्षु अधिकारियों की इस पासिंग आउट परेड के साथ ही भारतीय सेना को 332 नए अधिकारी मिल गए हैं। सर्वाधिक 57 कैडेट उत्तर प्रदेश, 33 बिहार से हैं, जबकि 24 कैडेट उत्तराखड से हैं। वहीं सात मित्र देशों के 42 कैडेट भी पास आउट हुए। गौरतलब है कि भारतीय सैन्य अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह सात बजकर 25 मिनट पर मार्कर्स काल के साथ परेड शुरू हुई। भारत के पास आउट होने वाले 331 कैडेट्स में से डायरेक्ट एंट्री वाले 55 कैडेट्स शामिल हैं। जबकि, एक्स एनडीए 204 और एक्स एससी 40 कैडेट्स पास आउट हुए। 32 कैडेट्स टीजीसी कोर्स के हैं। स्वॉर्ड ऑफ ऑनर का प्रतिष्ठित पुरस्कार जेंटलमेन कैडेट मिहिर बनर्जी, जबकि ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम आने वाले जेंटलमेन कैडेट के लिए स्वर्ण पदक अभिमन्यु सिंह और ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर रहने वाले मिहिर बनर्जी को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। मेरिट के क्रम में तीसरे स्थान पर रहे जेंटलमेन कैडेट के लिए कांस्य पदक कमलप्रीत सिंह को प्रदान किया गया।