नरेंद्रनगर में कल से तीन दिवसीय जी-20 बैठक का होगा आगाज

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में कल से तीन दिवसीय जी-20 बैठक शुरू होने जा रही है। यह बैठक “अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र“ विषय पर होगी। बैठक के लिए विदेशी प्रतिनिधियों के पहुंचने का सिललिसा जारी है। देहरादून स्थित जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने पर विदेशी मेहमानों का पारम्परिक वाद्य यंत्रों और पहाड़ी टोपी पहनाकर राज्य की संस्कृति के अनुरूप तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है। विदेशी मेहमान आज ऋषिकेश में गंगा आरती में शामिल होकर दिव्य और आध्यात्म का अनुभव करेंगे। वहीं सम्मेलन के दौरान नरेंद्रनगर के ओणी गांव में विदेशी मेहमान पहाड़ के ग्रामीण परिवेश और मॉडल गांव का दीदार करेंगे। ऋषिकेश से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओणी गांव में करीब दस करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किए गए हैं। गांव को उत्तराखंड की पारंपरिक शैली के मॉडल गांव के रूप में विकसित किया गया है।