सीमांत गांवों के लोग देश की सीमाओं के स्वाभाविक प्रहरी हैं: केन्द्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी

0

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री Kishan Reddy Gangapuram ने कहा है कि सीमांत गांवों के लोग देश की सीमाओं के स्वाभाविक प्रहरी हैं, उन्हें सशक्त बनाकर देश को और अधिक मजबूत व सुरक्षित बनाया जा सकता है। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने उत्तरकाशी जिले में ‘वाइब्रेंट विलेज‘ योजना के तहत सीमांत गांवों के भ्रमण के दौरान ये बात कही। इसी बीच केंद्रीय मंत्री ने मुखवा गांव में लोगों से मुलाकात कर गांव को आध्यात्मिक और पर्यटन ग्राम घोषित करने का भरोसा दिलाया। साथ ही श्री रेड्डी ने ‘बुडेरा‘ ब्रांड के उत्पादों की प्रदर्शनी नई दिल्ली में लगाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांगला मोटर मार्ग के निर्माण में आने वाली अड़चनों को जल्द दूर किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने मुखवा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं से बातचीत की और प्रधानमंत्री पोषण, मध्याह्न भोजन के साथ ही अन्य केन्द्र पोेषित योजनाओं की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र मुखवा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्षिल का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने हर्षिल में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल और थल सेना के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed