रामपुर तिराहा गोलीकांड की 28वीं बरसी पर मुख्यमंत्री आंदोलनकारी स्मृति स्थल पहुंचे

आज उत्तराखंड में गांधी जयंती के अलावा रामपुर तिराहा गोलीकांड की 28वीं सालगिरह है इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंदोलनकारी स्मृती स्थल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और इस दौरान उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजली दी।
आज मुजफ़्फ़रनगर में रामपुर तिराहा गोलीकांड की 28वीं बरसी पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीद हुतात्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
हमारी सरकार शहीद राज्य आंदोलनकारियों के स्वप्न के अनुरूप उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री Dr Sanjeev Balyan जी एवं श्री Ajay Bhatt जी, उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री Mahendra Bhatt जी, राज्य मंत्री (उत्तर प्रदेश) श्री Kapil Dev Aggarwal जी, कैबिनेट मंत्री श्री Prem Chand Aggarwal जी, विधायक श्री Pradeep Batra जी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।