एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने पर भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरण कर की आतिशबाजी

0

भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यकर्ताओं ने आज एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पर निर्वाचित होने के अवसर पर ढोल बजाकर एवं आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए एक संघर्षशील आदिवासी महिला को सर्वोच्च पद पर पहुंचाने के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के बाद हुई मीटिंग का ब्यौरा देते हुए मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ने बताया की राज्य के सभी मंडल एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता आदिवासी एवं जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में अगले 1 सप्ताह तक हर्ष कार्यक्रम करेंगे, इसी के साथ सभी भाजपा कार्यकर्ता आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 13 से 15 अगस्त तक अपने तथा परिचितों के आवासों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे।

कार्यक्रम में महामंत्री सतेंद्र नेगी, रतन चौहान, मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, उपाध्यक्ष डॉ. उदय पुंडीर , श्रीमती बृजलेश गुप्ता, मंत्री संजय सिंघल , तृप्ता जाटव , महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल चावला, जनजाति मोर्चा अध्यक्ष बचन सिंह रावत , महामंत्री धीरज शर्मा, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, विजयथापा, संदीप मुखर्जी ,राजीव गुरुंग, विजय भट्ट ,पार्षद दिनेश सती , भूपेंद्र कठैत,श्रीमती सुशीला रावत, मीरा कठैत,अमिता सिंह पूर्व पार्षद गोविंद मोहन सुमन संजय कुमार , प्रियंका रावत,पूर्व युवामोर्चा अध्यक्ष श्याम पंत, सौरभ कपूर , विनोद शर्मा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed