चंपावत के विकास में नहीं छोड़ूंगा कोई कसरः मुख्यमंत्री

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव के लिए सोमवार को पर्चा दाखिल कर दिया। सीएम धामी के प्रस्ताव श्याम पांडे बने। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे। सीएम धामी के नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं में जबर्दश्त उत्साह देखने के लिए मिल रहा है।

नामांकन कार्यक्रम के बाद जनसभा शुरू हो चुकी है। जिसमें कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। जनसभा के लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्र मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी पहुंचे हैं। वरिष्ठ नेताओं का संबोधन जारी है।

नामांकन से पहले सीएम ने पत्नी गीता धामी के साथ चकरपुर बनखंडी महादेव शिव मंदिर खटीमा में सुबह पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। वहीं रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक पत्र मिला है जिसमें हरिद्वार के कई मंदिरों समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस पूर्व में मिले इस तरह के धमकी भरे पत्रों की हैंडराइटिंग का मिलान कर रही है। वहीं चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से श्रद्धालुओं का लगतार पहुंचना जारी है।

सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मुझे जो सहयोग और आशीर्वाद दिया है वह अभूतपूर्व है। यह दशक उत्तराखंड का दशक है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ूगा। योगी जी ने भी चंपावत के गुरु गोरखनाथ धाम आने का आश्वासन दिया है।

नामांकन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चम्पावत की जनता विधायक नहीं मुख्यमंत्री को चुनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मैंने पुष्कर सिंह धामी को मसूरी से चुनाव लड़ने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने गोलू देवता की पावन धरती को चुना, यह चम्पावत की महान जनता का ही स्नेह है। मंत्री ने कहा कि यह चुनाव उत्तराखंड के विकास का है।

नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम धामी ने एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि जय माँ पूर्णागिरी, जय माँ शारदा, जय श्री गोल्ज्यू देवता ! समस्त देवी-देवताओं के आशीर्वाद से मैं चम्पावत की देवतुल्य जनता की सेवा करने के लिए तैयार हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *