अब मुख्यमंत्री धामी ने निशंक के बाद जमाया दिल्ली में डेरा

0

दो दिन पहले भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सियासी गलियारों में इस मुलाकात को प्रदेश में भाजपा की ओर से सरकार गठन की संभावनाओं के मद्देनजर की जाने वाली जोड़-तोड़ की राजनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार शाम खटीमा से सीधे दिल्ली पहुंचे। वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की थी। उनकी मुलाकात के सियासी निहितार्थ टटोले गए।

सियासी जानकार निशंक-नड्डा की मुलाकात को चुनाव मतगणना के बाद सम्भावित परिस्थितियों से जोड़कर देख रहे थे। इस बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली का रुख किया। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने धामी के दिल्ली दौरे को सामान्य करार दिया है।

लेकिन सूत्रों के मुताबिक धामी की दिल्ली दौड़ रणनीतिक (च्वसपजपबे व िन्जजंतंाींदक) मानी जा रही है। माना जा रहा है कि धामी नई दिल्ली पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं । वह अगले कुछ दिन दिल्ली में रह सकते हैं। सम्भावना है कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात कर लौटेंगे। इधर सीएम के दिल्ली रवाना होते ही सियासी अटकलों का बाजार गरम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed